तहखाने में धार्मिक चिन्ह... सर्वे में मिले साक्ष्यों को लेकर सबके अपने दावे, कोर्ट में रिपोर्ट बताएगी हकीकत
ज्ञानवापी के 50 फीसदी हिस्से का सर्वे पूरा -
अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में शुरू हुई कमीशन की कार्यवाही के दौरान शनिवार को टीम ने पूरी पड़ताल की और तहखाने के अंदर की बनावट, धार्मिक चिन्ह, दीवारों की कलाकृति और खंभों की फोटो व वीडियोग्राफी भी करवाई। पहले दिन की कमीशन की कार्यवाही पूरी होने के बाद कुछ लोगों ने साक्ष्यों को लेकर अपने अपने दावे भी किए।
मगर, टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आनी चाहिए। ऐसे में सर्वे टीम के किसी भी सदस्य ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अब कमीशन की कार्यवाही पूरी होने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत होने वाली रिपोर्ट की हकीकत बयां करेगी। सूत्रों के अनुसार एक तहखाने में मगरमच्छ का शिल्प, कमल व स्वास्तिक की आकृति, देख सभी दंग रह गए। तहखाने में मंदिर शिखर का अवशेष भरा होने के कारण सर्वे में दिक्कत भी आई।
1
ज्ञानवापी की ओर जाते वादी पक्ष के अधिवक्ता
दूसरे दिन के सर्वे का काम पूरा, ज्ञानवापी के चप्पे-चप्पे की फोटोग्राफी, कयासों का दौर तेज
2
Ayodhya Slam Mandir: अगले महीने से आकार लेने लगेगा गर्भगृह, अगस्त तक तैयार हो जाएगा राम चबूतरा
3
तहखाने के संरक्षण की पहले और बाद की तस्वीरें हुईं जारी
Taj Mahal Question: ताजमहल पर विवाद के बाद तहखाने के संरक्षण की तस्वीरें हुईं जारी
4
Kanpur-Varanasi players rule, last matches will be held today
कानपुर-वाराणसी की खिलाड़ियों का दबदबा, आज होंगे फाइनल मैच
5
dउद्योगपति के घर में लगी आग, सामान जला
6
सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारी नेता को पुलिस ने थाने में बिठाया
7
बाबैन रसोई का शुभारंभ करती रजनी शर्मा,समाजसेवी संदीप गर्ग व अन्य। संवाद
बाबैन रसोई शुरू, पांच रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
8
जलवायु परिवर्तन पर अंतर्विषयक शोध को बढ़ावा देने की जरूरत
मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर पुलिस का पहरा
2 of 7
मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर पुलिस का पहरा - फोटो : अमर उजाला
टीम में शामिल कुछ लोगों ने दावा किया कि ज्ञानवापी की दीवारों और पत्थरों पर कई चिह्न मौजूद हैं। दीवारों पर अंकित आकृतियों की स्थापत्य शैली को रिकॉर्ड में लिया गया। चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी करवाई गई, लेकिन अंदर क्या मिला है? इसकी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ज्ञानवापी मस्जिद
3 of 7
ज्ञानवापी मस्जिद -
दावा है कि तहखाने के चारों कमरों में धार्मिक परंपरा से जुड़ी वस्तुएं मिली हैं। पत्थरों पर बनी आकृति को लेकर भी अपने दावे किए जा रहे हैं। स्थापत्य कला के अद्भुत नमूनों के साथ उस वक्त के कारीगरों की उच्च दर्जे की कलाकारी की भी लोग चर्चा करते रहे।
गोदौलिया-मैदागिन मार्ग आज भी बंद
4 of 7
गोदौलिया-मैदागिन मार्ग आज भी बंद - फोटो : अमर उजाला
ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही अफवाहों का बाजार भी गर्माता रहा। शनिवार सुबह मुस्लिम पक्ष की ओर से तहखाने की चाबी नहीं देने की बात आई थी, लेकिन पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की मौजूदगी में पूरे सद्भाव से सर्वे किया गया है।
विज्ञापन
ज्ञानवापी परिसर के बाहर तैनात पुलिस बल
5 of 7
ज्ञानवापी परिसर के बाहर तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
ज्ञानवापी के सालों से बंद तहखानों में सर्वे करना था, इसलिए टीम बैटरी लाइट लेकर गई थी। इसके अलावा, ताला तोड़ने वाले, सफाईकर्मियों और वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। परिसर की वीडियोग्राफी के लिए विशेष कैमरा और लाइट की व्यवस्था की गई।
सर्वे के बाद नमाज पढ़ने के लिए जाते लोग6 of 7
सर्वे के बाद नमाज पढ़ने के लिए जाते लोग - फोटो : अमर उजाला
अदालत ने कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 17 मई की तिथि निर्धारित की है। आज सर्वे के बाद आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। कारण, अगर कमीशन की कार्यवाही पूरी हो जाएगी तो 17 मई को विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह, अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्र और सहायक अधिवक्ता आयुक्त अजय प्रताप सिंह संयुक्त रिपोर्ट न्यायालय को सौंपेंगे।
ज्ञानवापी सर्वे7 of 7
No comments:
Post a Comment