Thursday, 12 May 2022

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दो टारगेट किलिंग:

 जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दो टारगेट किलिंग:राहुल की हत्या के बाद SPO को घर में घुसकर गोली मारी; पंडित बोले-सरकार के सारे दावे फेल

श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर में टारगेट किलिंग का दौर फिर लौट आया है। आतंकवादी जवानों के साथ कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज पुलवामा में आतंकियों ने SPO को घर में घुसकर गोली मार दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। कश्मीर में कुछ ही घंटों के अंदर हत्या की यह दूसरी घटना है।



इससे पहले गुरुवार को बडगाम में आतंकियों ने चडूरा तहसीलदार ऑफिस के क्लर्क राहुल भट्ट को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। आज शुक्रवार को पुलवामा के गुदूरा में आतंकियों ने SPO रियाज अहमद थोकर के घर में घुस गए और उन पर फायरिंग कर दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

राहुल के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते परिजन।

राहुल के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते परिजन।

राहुल भट्ट के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

राहुल भट्ट का शुक्रवार सुबह बनतालाब में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जम्मू के ADGP मुकेश सिंह, डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, मौके पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना का लोगों ने विरोध किया।

राहुल भट्ट के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए।

राहुल भट्ट के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह प्रदर्शन

इससे पहले गुरुवार रात को जगह-जगह प्रदर्शन किए गए। कश्मीरी पंडितों ने शव के साथ सड़क पर विरोध जताया और उप राज्यपाल के आने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। बाद में DIG सुजीत कुमार के आश्वासन पर शव को घर ले जाया गया ।

राहुल की हत्या के बाद पंडितों ने हाइवे जाम कर दिया।

राहुल की हत्या के बाद पंडितों ने हाइवे जाम कर दिया।

पंडित बोले- सुरक्षा नहीं मिलने तक नौकरी पर नहीं लौटेंगे

वहीं, बडगाम में शेखपोरा पंडित कॉलोनी के पास कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षा का पूरा आश्वासन नहीं मिलता, वो लोग नौकरियों पर नहीं जाएंगे। उधर, कैम्प में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हाईवे पर जाम लगाकर केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कई जगहों पर कैंडल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पंडितों का कहना है कि वो यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और सरकार के कश्मीरी पंडितों के वापसी के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।

बडगाम में शेखपोरा पंडित कॉलोनी के पास गुरुवार को कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन किया।

बडगाम में शेखपोरा पंडित कॉलोनी के पास गुरुवार को कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन किया।

अनंतनाग में विरोध प्रदर्शन

अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे अमित ने बताया कि पिछले 3 महीने में ये हमारे समुदाय में तीसरी हत्या है। हमें सरकार से सुरक्षा चाहिए।

कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी संघ कर रहा प्रदर्शन।

कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी संघ कर रहा प्रदर्शन।

लगातार ऐसी वारदातें हो रहीं

कश्मीर में आतंकी कई महीनों से कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं। 14 अप्रैल को आतंकियों ने सतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब राहुल की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है।

कश्मीर के वेसु काजीगुंड में कश्मीरी पंडितों ने मोमबत्तियां जलाकर राहुल को श्रद्धांजलि दी।

कश्मीर के वेसु काजीगुंड में कश्मीरी पंडितों ने मोमबत्तियां जलाकर राहुल को श्रद्धांजलि दी।

संजय राउत बोले- गृह मंत्री को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए

राहुल भट्ट की हत्या पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की बात हो रही थी। 7 साल कितनों की घर वापसी हुई पता नहीं, लेकिन जो वहां रह रहे थे उनको भी रहने नहीं दिया जा रहा है, उनकी भी हत्या हो रही है। मुझे लगता है गृह मंत्री को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा।

No comments:

Post a Comment

Deluxe Keto + ACV Gummies [IS FAKE or REAL] Read About 100% Natural Product!

  ➥  Thing Name -  Deluxe Keto + ACV Gummies ➥  Benefits - "Deluxe Keto + ACV Gummies Scales back Taking everything into account Stores...